रायपुर। भाजपा कार्यालय के बाहर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हुआ था। राहुल गांधी को सूरत हाइकोर्ट के द्वारा दो साल की सजा सुनाने के विरोध में एनएसयूआई और कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। जहां पहले तो उन्होंने कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर पर कालिख पोता और प्रधानमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान वहां मौजूद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हुआ था। जिसके बाद गुस्साएं बीजेपी के कार्यकर्ता राजीव भवन पहुंचे और जमकर उत्पात मचाया है। पत्थरबाजी तक की खबरे सामने आ रही है। लेकिन पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है।
बीजेपी कार्यालय के बाद राजीव भवन में जमकर उत्पात, एक दूसरे पर कर रहे पत्थरबाजी, वीडियो आया सामने
