यमुना के डेंजर मार्क से फिर दिल्ली पानी-पानी, हिंडन में उफान से गाजियाबाद के कई इलाके डूबे, जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली। दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पार पहुंचने के बाद रेलवे ने पुराना लोहा पुल एक फिर से बंद कर दिया है. यमुना का जलस्तर आज और बढ़ने के बाद लोहे के पुल पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. साथ ही यमुना बाजार, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, सोनिया विहार समेत कई निचले इलाकों में फिर से बाढ़ आने का खतरा है.

लोगों को फिर से डर सताने लगा है कि कहीं एक बार फिर से बाढ़ के हालात का सामना न करना पड़े. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ने के बाद दिल्ली यमुना में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नदी किनारे बसे लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.

दिल्ली में यमुना का जलस्तर 206 मीटर के पार पहुंचने तक लोहे के पुल से ट्रेनों का संचालन रविवार देर शाम तक जारी था, लेकिन यमुना का पानी बढ़ने के बाद रेलवे ने पुराना लोहा पुल एक फिर से बंद कर दिया है. आज जलस्तर और बढ़ने के बाद लोहे के पुल पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. साथ ही यमुना बाजार, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, सोनिया विहार समेत कई निचले इलाकों में फिर से बाढ़ आने का खतरा है.

वहीं, उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्ली के लोगों को बारिश का भी इंतजार है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज, 24 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है. 25 से 27 जुलाई तक दिल्ली में बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना है. ऐसे में बारिश होने से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल सकती है.

Exit mobile version