Ambikapur निगम के गली-मोहल्लों में मिल रही निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा, कुल 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट अलग-अलग क्षेत्र में कर रही भ्रमण

शिव शंकर साहनी @अम्बिकापुर। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अम्बिकापुर निगम क्षेत्र में एमएमयू के द्वारा लोगों को अपने गली-मोहल्लो में निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। प्रतिदिन की भांति आज बुधवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। अम्बिकापुर निगम क्षेत्र में लगे एमएमयू में 45 वर्षीय आशा सिंह अपने इलाज के लिए पहुँची।

उन्होंने शरीर मे दर्द तथा कमजोरी की समस्या डॉक्टर को बताई। डॉक्टर ने उनका नियमित स्वास्थ्य जांच कर वजन कराया। उन्हें मल्टी विटामिन का सिरप प्रदान किया गया। आशा सिंह अपने मोहल्ले में ही निःशुल्क उपचार की सुविधा मिलने से प्रसन्न हुई।

अम्बिकापुर नगर पालिक निगम के आयुक्त  विजय दयाराम के. ने बताया कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अम्बिकापुर नगर निगम में कुल 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्र में भ्रमण कर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है।

Exit mobile version