आतंकी हमले में पिता को खोने वाली लक्षिता की पढ़ाई का खर्च उठाएगा राजकुमार कॉलेज प्रबंधन

रायपुर। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कारोबारी दिनेश मिरानिया के परिवार को प्रदेश का साथ मिला है। सत्ता पक्ष हो, विपक्ष या आम लोग सभी लोग उनके परिवार के साथ खड़े है। साय सरकार ने मिरानिया परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

इसी बीच कांग्रेस के सीनियर लीडर और भूपेश सरकार में डिप्टी सीएम रहे टीएस सिंहदेव भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मिरानिया परिवार की बेटी को मुफ्त शिक्षा दिलाने की सौगात दी है। पूर्व डिप्टी सीएम की पहल पर राजकुमार कॉलेज में मिरानिया की बेटी लक्षिता मिरानिया की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का फैसला किया है। लक्षिता अभी 9वीं कक्षा में पढ़ रही हैं। अब वह 12वीं तक बिना किसी फीस के पढ़ाई कर सकेंगी।

टीएस सिंहदेव ने बताया कि वह व्यस्तता के कारण पहले मिरानिया परिवार से नहीं मिल सके थे, लेकिन हाल ही में मुलाकात के बाद उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से मदद की अपील की। सिंहदेव ने कहा, “लक्षिता के भाई शौर्य पुणे में पढ़ाई कर रहे हैं। परिवार पर भारी आर्थिक और भावनात्मक दबाव है। ऐसे में छोटी-सी मदद भी उनके लिए बड़ा सहारा बन सकती है।”

बैसरन घाटी में आतंकियों ने मारी थी गोली

22 अप्रैल को दिनेश मिरानिया शादी की सालगिरह मनाने अपने परिवार के साथ पहलगाम गए थे। वहां की बैसरन घाटी में आतंकियों ने हमला कर दिया। धर्म और नाम पूछने के बाद आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उस समय उनकी पत्नी, बेटा और बेटी भी साथ थे।

Exit mobile version