दुर्ग/भिलाई। आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को लोन दिलाने का लालच देकर 15 लाख रुपए की ठगी करने वाली महिला नेमा गोस्वामी (55 वर्ष) को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने महिलाओं से बीमारी और परेशानी का बहाना बनाकर विश्वास हासिल किया और उनके नाम पर कई बैंकों से लोन निकलवाकर पूरी रकम खुद रख ली। मामला तब उजागर हुआ जब पीड़िता पूर्णिमा चौहान ने 25 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई। आरोपी उज्जीवन, बंधन, बेल स्टार, स्वस्ति, स्पंदन स्फूर्ति, मुथूट फाइनेंस सहित कई बैंकों से लोन निकलवा चुकी थी। उसे रायपुर के मंगल बाजार से गिरफ्तार किया गया।