गोपाल शर्मा@जांजगीर-चांपा। हज उमराह यात्रा के नाम से लाखों रुपए की ठगी किया गया हैं,दरअसल मामला चांपा थाना क्षेत्र का हैं। जहां 4 लोगों से 14 लाख 85 हजार रूपए की ठगी करने का मामला सामने आया हैं। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने चांपा थाने में की है।
शिकायत में बताया हैं कि मोहम्मद जियाउद्दीन असदकी के द्वारा इस्लाम धार्मिक यात्रा पर हज एवं उमराह के लिए मक्का मदीना अरब की यात्रा पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया और अपने टूर्स एजेंसी से यात्रा कराने के लिए अपने द्वारा बताए गए व्यक्ति के बैंक खाते में राशि जमा करा लिया गया। मगर यात्रा नहीं कराया गया,अब प्रार्थियों के द्वारा रकम वापस मांगने पर टालमटोल किया जा रहा। प्रार्थियों ने इसकी शिकायत चांपा थाने में की हैं,और ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कड़ी करवाई करते हुए रकम वापस दिलाने की मांग की गई हैं,