नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी को भेजा गया जेल

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को जेल भेजा गया है। मामला थाना छुरा का है। थाना प्रभारी एवं प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी व धोखाधडी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया । ग्राम मड़ेली के बच्चों को नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी गौकरण धृतलहरे ने स्वास्थ्य विभाग में जान पहचान बताकर प्रार्थीया से नगद 2,50,000 रुपए लिया। वहीं भगवती पोर्ते मुड़ागांव से भी 1,76000 नौकरी के नाम पर लिया गया और 1 वर्ष तक नौकरी नहीं लगने पर प्रार्थीया द्वारा पैसे की मांग करने पर आरोपी द्वारा बहाना बनाया जाता था जिसे तंग आकर प्रार्थीया ने पुलिस के सामने अपनी आपबीती बताई जिस पर थाना छुरा पुलिस ने आरोपी गौकरण घृतलहरे के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज भेजा गया।

Exit mobile version