Fraud Case : रिटायर्ड प्राचार्य से फ्रॉड, सालों से बंद LIC पॉलिसी शुरू कराने के नाम पर 39 लाख रुपए की ठगी

रायपुर। राजधानी में रिटायर्ड प्रिंसिपल से ठगी (Fraud Case) का मामला सामने आया है. ठगों ने रिटायर्ड प्रिंसिपल को पॉलिसी चालू कराने के नाम पर 39 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक डंगनिया निवासी रिटायर्ड प्राचार्य उदय रावले ने ठगी की शिकायत डीडी नगर थाने में दर्ज कराई है. ‘उनका सालों से बंद LIC का पैसा ब्याज समेत दिलाने का झांसा ठगों ने दिया. उसके बाद उन्होंने अलग-अलग किस्त में पैसा जमा कराया. बुजुर्ग ने भी धीरे-धीरे करके अपनी जमा पूंजी ठगों के खाते में जमा कर दिया. जब 1 साल बाद पैसा नहीं लौटाया गया. उसके बाद इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. रिटायर्ड प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है.

इंदौर की कंपनी पर ठगी का आरोप (Fraud of six crores from a businessman of Raipur)

कारोबारी पीयूष कुमार ने देवेंद्र नगर थाना में देर रात 6.50 करोड़ की ठगी की शिकायत की है. उन्होंने शिकायत में लिखा है कि इंदौर की एक कंपनी ने जल शुद्धिकरण की मशीन लगाने का अनुबंध किया. चूंकि पीयूष की जमुना टेक्नो कंपनी है. दोनों कंपनी ने मिलकर सरकारी टेंडर जमा किया था. उसमें इंदौर की कंपनी ने फर्जी दस्तावेज जमा कर दिए. इसके बाद पीयूष की कंपनी को 6.50 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया. पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल करने के बाद ठगी का केस दर्ज कर लिया है.

Exit mobile version