हैदराबाद. राजधानी में एक परिवार के चार लोगों ने मंगलवार को झील में कूदकर जान दे दी। घटना राचकोंडा कमिश्नर जोन के आदिबटला थाना क्षेत्र की है।
मृतकों की पहचान कुद्दुस पाशा (37), उनकी पत्नी फातिमा (28) और उनकी दो बेटियों महक बेगम (9) और फिरदौस बेगम (6) के रूप में हुई है। वे हैदराबाद के ओल्ड सिटी इलाके के संतोषनगर के रहने वाले थे.
परिवार ने आदिबतला में कुरमलगुडा झील में कूदकर आत्महत्या कर ली। आशंका जताई जा रही है कि आर्थिक तंगी के कारण परिवार ने खुदकुशी कर ली।
आदिबत्ला पुलिस मौके पर पहुंची और मंगलवार सुबह शवों को बाहर निकाला। आगे की जांच की जा रही है।