मनीष शरण@बिलासपुर. 2 करोड रुपए कमाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. पुलिस की टीम ने चारों आरोपियों को राजस्थान से पकड़ा है. तोरवा पुलिस और एसीसीयू की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की हैं.एसएसपी पारुल माथुर ने प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा किया है. रेलवे स्कूल के शिक्षक के साथ यह ठगी हुई है। एसीएमई मॉल कंपनी पर इन्वेस्टमेंट का ठगों ने झांसा दिया था। आरोपियों के पास से 1 लाख 97 हज़ार रुपये नकद बरामद किया गया.इसके अलावा 16 लाख 62 हज़ार रुपए आरोपियों के खातों में फ़्रीज किया गया. 4 लाख 46 हज़ार रुपये होल्ड किए गए.ठगी के मामले में पुलिस की जांच जारी है.मामले में और भी आरोपियों के पकड़े जाने की संभावना है। पुलिस ने राजस्थान में 5 दिनों तक डेरा लगाकर आरोपियों शिनाख्त की थी.
लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, पुलिस की टीम ने राजस्थान से पकड़ा, स्कूल शिक्षक को बनाया था ठगी का शिकार
