एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के 9 लोगों की जलकर मौत हो गई। यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एबटाबाद जिले के तारही गांव की है मृतकों में एक महिला, उसके 4 बेटे और 4 बेटियां शामिल हैं। मामला पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा का है।
मीडिया की एक खबर से यह जानकारी मिली। ‘डॉन’ अखबार की खबर में पुलिस के हवाले से बताया गया कि मृतकों में एक महिला, उसके चार बेटे और चार बेटियां शामिल हैं। एक अधिकारी ने बताया कि लकड़ी से बने घर में ‘शॉर्ट सर्किट’ के बाद आग लग गई और फिर पूरा घर ढह गया। उन्होंने कहा कि बचाव दल द्वारा निकाले जाने से पहले शव घंटों तक मलबे में दबे रहे। अधिकारी ने आगे कहा कि शवों की पहचान करना संभव नहीं था और उन्हें दफनाने के लिए सामूहिक कब्र तैयार की गई । परिवार का मुखिया जाकिर अब्बासी कराची का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि आग लगने का कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।