पेट्रोल डालकर फूंकी गाड़ी, 2 गिरफ्तार
कोरबा। जिले के दर्री मुख्य मार्ग पर बीती रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बदमाशों ने एक व्यापारी की कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी गाली-गलौज करते हुए कार को आग के हवाले करते नजर आ रहे हैं। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक, 16 दिसंबर की रात दर्री मुख्य मार्ग पर स्थित थोक राशन व्यापारी आशीष अग्रवाल की दुकान के बाहर उनकी कार खड़ी थी। रात करीब तीन युवक पैदल वहां पहुंचे। पहले उन्होंने दुकान संचालक को अपशब्द कहते हुए धमकाया, फिर उनमें से एक युवक डिब्बे में लाया हुआ पेट्रोल कार पर छिड़कने लगा। इसके बाद माचिस जलाकर कार में आग लगा दी और तीनों मौके से फरार हो गए। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई थी। जांच में सामने आया कि यह हमला किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि व्यापारी की दुकान में पहले काम कर चुके युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते किया था। दुकान संचालक और आरोपियों के बीच पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने रामसागर पारा निवासी शिव बंजारे उर्फ दिल्ली (24) और चंदन गोड (23) को गिरफ्तार किया है। तीसरा आरोपी संतोष केवट उर्फ मोटू फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि चंदन गोड आदतन अपराधी है और पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रह चुका है।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही फरार आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।
