पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष ने निजी चैनल के पत्रकार से की मारपीट… रिपोर्ट दर्ज

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचे. जहां सरगुजा संभाग के भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री के द्वारा मीडिया से चर्चा किया जाना था. इसके लिए बाकायदा पत्रकारों के लिए स्टेज बनाया गया था. इसी दौरान निजी चैनल के संवाददाता सुशील कुमार बखला के द्वारा भाजपा के पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल उर्फ अज्जू को स्टेज के बगल से हटने को कहा गया. इतने में कुछ समझ पता कि सूरजपुर जिले के पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष के द्वारा मारपीट करना शुरू कर दिया और गंदी गंदी गालियां देने लगा। साथ ही उनके साथ रहे लोगो के द्वारा भी मार पीट किया गया. जिसकी शिकायत जी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के संवाददाता ने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है. वही पुलिस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही हैं।

Exit mobile version