मनीष सरवैया@महासमुंद। महासमुंद फुटकर व्यापारियों को लेकर पूर्व विधायक और भाजपा नेता डॉ विमल चोपड़ा ने कलेक्टर का घेराव कर ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर से फुटकर व्यापारियों के व्यवस्थापन की मांग की है। पूर्व विधायक ने स्थानी कोतवाली प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि फुटकर व्यापारियों को वर्दी का रौब दिखाते हुए सड़क किनारे दुकान लगा रहे फुटकर व्यापारियों का दुकान हटवा दिया है। पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने यह भी कहा है कि नगर पालिका के वर्तमान अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी से आते हैं, स्थानीय विधायक कांग्रेस पार्टी से हैं और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है फिर व्यवस्थापन में देरी क्यों की जा रही है। सड़क किनारे दुकान लगा रहे फुटकर व्यापारियों को सड़क से उठा देने के बाद उनकी रोजी-रोटी के लाले पड़े हुए हैं। कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन में पूर्व विधायक ने कहा है कि तत्काल व्यवस्थापन करें या फिर व्यवस्थापन के होते तक फुटकर व्यापारियों को सड़क किनारे दुकान लगाने दिया जाए, दुकान लगाने नहीं दिया गया तो फुटकर व्यापारियों के साथ मिलकर थाने का घेराव करेंगे और सिटी कोतवाली पुलिस को फुटकर व्यापारियों के परिवार के लिए खाने पीने की व्यवस्था व्यवस्थापन तक करानी होगी विओहम आपको बता दें कि इस मामले पर नगर पालिका के अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग का कहना है कि पूर्व विधायक जो कह रहे हैं वह सरासर गलत है। नगर पालिका द्वारा हाई स्कूल के सड़क किनारे लगे कुछ फुटकर व्यापारियों को हटाया गया है।क्योंकि हाई स्कूल ग्राउड के भीतर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जा रहा है। जिस वजह से दीवारों की मरम्मत की जा रही है। श्रीमती महिलांग ने कहा कि नगरपालिका फुटकर व्यापारियों के व्यवस्थापन के लिए कटिबद्ध है और बहुत जल्द ही उनका व्यवस्थापन करा दिया जाएगा। पूर्व विधायक डॉक्टर विमल चोपड़ा शहर का माहौल खराब करने के बजाय शहर को अच्छा बनाने के बारे में सोचना चाहिए। नगर पालिका के पूर्व भाजपा अध्यक्ष की गलती की वजह से व्यवस्थापन के काम में देर हो रही है, पूर्व भाजपा अध्यक्ष द्वारा अपने लोगों को जमीन आवंटित करने की नियत से यह व्यवस्थापन का खेल रचा गया था। फुटकर व्यापारियों ने नगरपालिका में पहुंचकर यह शिकायत की है कि व्यवस्थापन के लिए दी जा रही जमीन में उनका नाम नहीं है, पिछले 25_30 सालों से सड़क किनारे दुकान लगा रहे हैं। बावजूद इसके हमारा नाम नहीं डाला गया है, वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा है कि बहुत जल्द ही सभी फुटकर व्यापारियों के नामों की सूची बनाकर सीट निकालकर सभी को जमीन आवंटित की जाएगी।
फुटकर व्यापारियों को लेकर पूर्व विधायक ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
