केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के “ज्ञान यात्रा“ वालेबयान पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया का पलटवार..कहा- बीजेपी का धर्म और जाति के नाम पर प्रोपेगेंडा, कुछ दिनों में पीएम को लगवानी पड़ेगी अपनी मूर्ति

रायपुर। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के “ज्ञान यात्रा“ बयान पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया का बयान सामने आया है। गिरिराज सिंह तो मोदी जी से ज्ञान ले रहे हैं। बीजेपी का धर्म और जाति के नाम पर प्रोपेगेंडा चल रहा है। ऐसा लग रहा है कुछ दिनों में प्रधानमंत्री मोदी को अपनी मूर्ति लगानी पड़ेगी। धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है। कौन और कब मंदिर में जाएगा। वह जनता तय करेगी।योजनाओं पर कार्रवाई करने वाले सवाल पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा जो जांच करनी है करवा लें। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में संचालित योजनाओं का लाभ सभी को मिला है।

गिरिराज सिंह के “डीएनए में हिंदू विरोधी“ वाले बयान पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने पलटवार करते हुए कहा है कि आरएसएस और बीजेपी जाति और धर्म की राजनीति करते हैं। ऐसी राजनीति पहले अंग्रेज करते थे। यही राजनीति आज आरएसएस और बीजेपी कर रही है।

Exit mobile version