पूर्व गृहमंत्री के बेटे का शराब के नशे में हंगामा, सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा वीडियो

गयानाथ@कोरबा। पूर्व गृहमंत्री के बेटे का शराब के नशे में हंगामा किया है। शराब के नशे में बस के सामने लेट गया। बस स्टैंड में यात्रियों से की बदसलूकी गाली गलौज भी की। संदीप कंवर जिला पंचायत सदस्य है। संदीप कंवर पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर के पुत्र है।
सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लोगों के समझाईस के बाद इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया है।

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2022/11/VID_20221105002932.mp4
Exit mobile version