बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किरार उज्जैन से विदिशा अपने घर जा रहे थे. लेकिन गाड़ी पंचर होने के कारण वे टायर बदलने के लिए रुके, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी. वहीं इस हादसे में उनके साथ एक अन्य रिश्तेदार भी थे, जो घायल हैं. मामला मध्यप्रदेश के रायसेन जिले का है।
जानकारी के अनुसार यह घटना जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर ग्राम खनपुरा के पास की है. शनिवार देर रात करीब तीन बजे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार बाबा महाकाल के दर्शन कर अपने बहनोई के साथ विदिशा जा रहे थे. तभी रायसेन के सांची मार्ग पर खानपुरा के पास उनकी कार पंचर हो गई. वे सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर स्टेपनी बदलने के लिए डिग्गी खोल रहे थे. इसी दौरान पीछे से आए डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें वे काफी गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर इतनी तेज थी कि वे गाड़ी सहित दूर एक गड्ढे में जाकर गिरे. हालांकि घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले गये, लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.