रायपुर। (Former CM’s Tweet) बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने सरकार को घेरा है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की कथनी थी. “बिजली बिल हाफ” और करनी है. “घर की बचत साफ” कोरोना संकट के कारण आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे.
(Former CM’s Tweet) प्रदेशवासियों पर बिजली की दरों में बढ़ोतरी का फैसला बोझ बढ़ाने वाला है. भूपेश जी यह वादाखिलाफी के साथ ही परेशानियां बढ़ाने वाला निर्णय है.