पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर बलात्कार मामले को छिपाने का आरोप, बीजेपी नेत्री का ट्वीट वायरल

रायपुर। भाजपा नेत्री राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने दावा किया कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में रायपुर ASP कार्यालय के नीचे बलात्कार की घटना हुई थी, लेकिन इसे कई दिन तक दबा कर रखा गया क्योंकि उसी दौरान प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा होना था। उन्होंने लिखा, “कई किलोमीटर सड़कों पर फूल बिछाने से लेकर ट्विटर तक मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए प्रियंका जी के ‘चरणचुंबक’ बने रहे।”

यह मामला साल 2022 का है, जब रायपुर के जय स्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप हुआ था। खास बात यह थी कि यह जगह सिटी एसपी कार्यालय के बेहद पास थी, जिससे घटना को लेकर काफी सियासी हंगामा मचा था।

पीड़िता ने कुछ दिन बाद हिम्मत जुटाकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि, अब इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी एक बार फिर शुरू हो गई है।

राधिका खेड़ा के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। कांग्रेस की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन भाजपा इसे लेकर सरकार पर दबाव बना रही है। आने वाले दिनों में इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो सकती है।

Exit mobile version