पूर्व मुख्यमंत्री का बेटा भी हार गया चुनाव, कांग्रेस के प्रत्याशी ने दी बड़ी मात

बेंगलुरु: कर्नाटक में हुए विधानसभा उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी जनता दल (सेक्युलर) को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि कर्नाटक में 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे जिनमें से 2 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर जनता दल (सेक्युलर) ने चुनाव लड़ा था। इन तीनों ही सीटों पर बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की हार हुई है और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपना परचम लहराया है। इनमें सबसे चौंकाने वाली हार चन्नपटना सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी की हुई है। निखिल को कांग्रेस प्रत्याशी सीपी योगेश्वर ने 25 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से मात दी है।

एचडी कुमारस्वामी के लिए भी बड़ा झटका है यह हार

बता दें कि जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी के लिए यह उपचुनाव प्रतिष्ठा की लड़ाई था क्योंकि उनके बेटे निखिल पिछले चुनाव में हार का सामना करने के बाद एक बार फिर से चन्नपटना सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे। कुमारस्वामी ने इस साल लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद यह सीट खाली कर दी थी। हालांकि इस बार भी निखिल को मिली बड़ी हार ने कुमारस्वामी को जोर का झटका दिया होगा। निखिल ने चुनावों में काफी प्रचार किया था लेकिन जनता ने उन्हें साफतौर पर नकार दिया और उनके प्रतिद्वंद्वी को ज्यादा तरजीह दी।

Exit mobile version