रायपुर। (Former Chief Minister’s response) स‘माचार वेबसाइट पर खबर प्रकाशित कर दुनियाभर के कई पत्रकारों और सामाजिक कार्यकताओं के फोन हैक किए जाने का दावा किया था. दावे में पेगासस नाम के स्पाईवेयर से फोन हैक करने की बात सामने आई थी. जिसके बाद राजनीति और मीडिया जगत में इसे लेकर हलचल पैदा हो गई है.’
(Former Chief Minister’s response) कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने रमन सरकार पर जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस की सेवा लेने के प्रयास का आरोप लगाया था. जिसका जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि चार साल बाद क्या कांग्रेसियों को सपना आ रहा है कि उनकी जासूसी हुई थी या फोन टेप हुआ था,
(Former Chief Minister’s response) कांग्रेस के नेता सुबह अखबार पढ़के मुद्दा बनाने वाले लोग हैं, इनको सोनिया गांधी की तरफ से जो निर्देश आता है, उस आधार पर मुद्दा बनाते हैं।