रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय को जशपुर से एक भ्रष्टाचार की चिट्ठी मिली है। गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चिट्ठी प्रेषित की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निज सहायक द्वारा जशपुर में कैंप कार्यालय खोलकर अधिकारियों से अवैध वसूली का आरोप है। ‘सुपर CM’ कौशल्या साय के नाम पर की वसूली की जा रही है।
सभी विभागीय शासकीय कार्यालयों से जारी होने वाले सभी पत्रों की प्रतिलिपि कैंप कार्यालय को भेजे जाने के निर्देश का भी ज़िक्र इस पत्र में
- पूर्व मुख्यमंत्री ने अमित शाह से इसकी जाँच करवाकार इसे रोकने और दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी करने का किया अनुरोध
- राज्यपाल और ACB को भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेजा पत्र