नई दिल्ली। एटलस साइकिल्स के पूर्व अध्यक्ष सलिल कपूर ने दिल्ली में खुद को गोली मार ली है. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उन्हें एटलस साइकल्स के पूर्व अध्यक्ष सलिल कपूर की दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग स्थित उनके आवास पर गोली मारकर आत्महत्या की जानकारी मिली थी. दोपहर करीब 2.30 बजे मौके पर पहुंची पुलिस को कपूर के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला.
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में कपूर ने कुछ लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में बताया कि एटलस साइकल्स के पूर्व अध्यक्ष सलिल कपूर की डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम लेन स्थित उनके आवास पर कथित तौर पर गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस की एक टीम मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है. एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें कुछ लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है.