वन मंत्री केदार कश्यप पहुंचे मुकेश चंद्रकर के घर, परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की


रायपुर। वन मंत्री केदार कश्यप आज बीजापुर में पत्रकार स्वर्गीय मुकेश चंद्रकर के निवास पहुंचे। मंत्री केदार कश्यप ने श्री मुकेश चंद्रकर की नृशंस हत्या पर शोक जताया। उन्होंने चंद्रकर के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि हत्या में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले की गहन जांच-पड़ताल और दोषियों को सजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पत्रकार मुकेश के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि उनके साथ थे।

Exit mobile version