पहली बार संसद में सत्ता पक्ष कर रहा हंगामा, लंदन में राहुल गांधी के बयान पर सीएम ने कहा – विदेश में दिए गए भाषण को बनाया जा रहा मुद्दा

रायपुर। लंदन में राहुल गांधी के दिए बयान पर संसद में सत्ता पक्ष द्वारा हंगामा करने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पहली बार हो रहा है कि संसद में सत्ता पक्ष हंगामा कर रहा है. ऐसा लोकसभा में पहली बार देख रहे हैं. विपक्ष पर आरोप लगता था कि विपक्ष सदन चलने नहीं दे रहा है. पहली बार ऐसा हो रहा है कि सत्ता पक्ष सदन चलने नहीं दे रहा है. 

अडानी के मामले में जवाब नहीं देना है, इसलिए राहुल गांधी के द्वारा विदेश में जो भाषण दिया गया उसको मुद्दा बनाया जा रहा है. इसके पहले प्रधानमंत्री विदेश यात्रा में थे तब उन्होंने कहा था भारत में जन्म लेना दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे ज्यादा कोई खराब बयान नहीं हो सकता. भारत में जन्म लेना हम सबके लिए सौभाग्य है. नक्सल उन्मूलन को लेकर सीएम ने कहा कि आज नीति को कैबिनेट में पास किया गया है. पुरानी जो नीति थी उसमें काफी सुधार किया ग

Exit mobile version