छत्तीसगढ़ में पहली बार दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षको की नियुक्ति

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने दिव्यांग बच्चों के लिए पहली बार स्पेशल एजुकेटर्स की भर्ती शुरू करने का फैसला लिया है। इसके तहत राज्यभर में 848 स्पेशल एजुकेटर की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इन पदों पर नियुक्त किए जाने वाले शिक्षक दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों की तरह पढ़ाई में मदद करेंगे। स्पेशल एजुकेटर पद के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तक है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया और दिशानिर्देश जल्द ही शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा है जब दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। इससे दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा में आसानी होगी और उनकी पढ़ाई को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इच्छुक उम्मीदवार शिक्षा विभाग की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है। 

कितने पदों पर होगी भर्ती?

ये कर सकते है आवेदन

स्पेशल एजुकेटर बनने के लिए उम्मीदवारों को रीहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (RCI) से मान्यता प्राप्त कोर्स करना होगा।

Exit mobile version