600 रुपए के लिए मां-पिता ने बेटी की गला काटकर हत्या की, महज 24 साल थी उम्र

शाहजहांपुर


जिले में एक 24 साल की लड़की का उसके ही माता-पिता ने कत्ल कर दिया। हत्या की वजह महज 600 रुपए निकली। इस घटना से इलाके के सारे लोग हैरान हैं। मामला यूपी के शाहजहांपुर का हैं।

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने युवती का शव बरामद होने के बाद शनिवार को इस सिलसिले में उसके माता-पिता को गिरफ़्तार करने के बाद दावा किया कि छह सौ रुपये के लिए दोनों ने मिलकर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। 

एसपी ने क्या कहा?

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को बताया कि थाना कोतवाली अंतर्गत भारद्वाजी मोहल्ले में रहने वाली पूर्ति गुप्ता (24) का शव बृहस्पतिवार को पुलिस ने उनके घर से बरामद किया था। उन्होंने बताया कि युवती की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। 

Exit mobile version