सुपेला से लेकर चंद्रा मौर्या चौक तक फ्लाईओवर की शुरुआत, शहर के लाखों लोगों को मिली राहत

अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर  भिलाई से रायपुर के बीच 4 नग फ्लाई ओवर का निर्माण पिछले चार सालों से किया जा रहा है। जिसके एक स्टेप को हल्के भारी वाहनों के लिए आज से खोल दिया गया है। जो की सुपेला से लेकर चंद्रा मौर्या चौक को कवर करता है।ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में फ्लाईओवर की बेरीकेडिंग हटाई गई। और इसके बाद परिवहन को शुरू कर दिया गया है।

 भिलाई शहर के बीच से निकलने वाले नेशनल हाइवे पर पिछले चार वर्षो से बन रहे फ्लाईओवर निर्माण के कारण दुर्ग जिले के लोगो को काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब धीरे-धीरे राहत भरी खबर सामने आ रही है।क्योंकि ,सुपेला से पावर हाउस तक के पहले स्टेप को आज से खोल दिया गया है। फ्लाईओवर खुलते ही हल्के भारी वाहन अब फर्राटे से दौड़ने लगे है। इसके साथ ही शहर के लाखों लोगों को अब राहत मिल गई है। पहले स्टेज के फलाई ओवर के उद्घाटन अवसर पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारी भी विशेष रूप से शामिल थे।

आपको बता दे कि भिलाई से रायपुर के बीच 4 स्टेप में फ्लाईओवर बन रहे हैं। जिसमे सुपेला से पावर हाउस दूसरा पावर हाउस से खुर्सीपार तक, तीसरा खुर्सीपार से कुम्हारी तक और कुम्हारी से टाटीबंध तक बनाया जा रहा है। 4 सालों से धीमी गति से कार्य चल रहा था।समय पर काम भी पूरा नहीं हो पाया। निर्माण कार्यों के बीच लगभग घंटों तक लंबा जाम भी लगता था तो वहीं कई हादसे भी हो चुके हैं। यातायात विभाग के डीएसपी सतीश ठाकुर का कहना है, की प्रतिदिन दुर्ग से रायपुर के बीच 50 हजार हल्के भारी वाहनों का आवागमन होता है। लेकिन फलाई ओवर के खुलने के बाद निश्चित रूप से दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

Exit mobile version