FlyBig एयरलाइंस 13 मार्च से इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद उड़ान संचालन शुरू करेगी, जानिए कितना होगा किराया

नई दिल्ली। फ्लाईबिग एयरलाइंस अगले महीने से इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद रूट पर उड़ान संचालन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एयरलाइन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजय मांडविया ने शनिवार को यह जानकारी दी।

टिकटों की बुकिंग 1 मार्च से शुरू होगी और ऑनलाइन और काउंटर दोनों पर उपलब्ध होगी। किराया भी बहुत सस्ता है क्योंकि सेवाएं UDAN RCS (उड़े देश का आम नागरिक क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना) के तहत चलाई जाएंगी। इंदौर-गोंदिया या गोंदिया-हैदराबाद यात्रा के लिए किराया सिर्फ 1,999 रुपये होगा और अधिकतम किराया लगभग 2600 रुपये होगा। फ्लाईबिग एयरलाइंस का प्रचार गुरुग्राम स्थित बिग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है।

Amul milk price hike: बढ़ गया अमूल दूध का दाम, कल से 2 रुपए प्रति लीटर महंगा बिकेगा

मांडविया ने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और कंपनी 13 मार्च से परिचालन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

मांडविया और भंडारा-गोंदिया सीट से लोकसभा सांसद सुनील मेंढे गोंदिया शहर से 18 किलोमीटर दूर बिरसी हवाईअड्डे पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.

मेंढे ने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर से गोंदिया-हैदराबाद उड़ान का उद्घाटन करेंगे.

Exit mobile version