पंचायत चुनाव में हमारी एकतरफा होगी जीत: डिप्टी सीएम साव

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री  अरुण साव ने रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की भारी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस जीत को लेकर मुगालते में है।

साव ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के जैसे भाजपा को जनादेश मिला, उसी तरह पंचायत चुनाव के पहले दो चरणों में भी भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को जीत मिली है। तीसरे और अंतिम चरण में भी पार्टी के कार्यकर्ता जीत दर्ज करेंगे। उपमुख्यमंत्री सव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका दावा पूरी तरह झूठा है, क्योंकि पंचायत चुनाव में कांग्रेस का कोई बड़ा नेता नजर नहीं आया।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस दिल्ली, नगरीय निकाय और अब पंचायत चुनाव में भी हारने वाली है और पार्टी शून्यता की ओर बढ़ रही है। उप मुख्यमंत्री ने निकायों में शपथ ग्रहण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग निर्वाचित पदाधिकारियों की अधिसूचना जारी करेगा। इसके बाद नगर निगम में महापौर का शपथ ग्रहण और सभापति का चुनाव 15 दिन में होगा। नगर पालिका में 30 दिन के भीतर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।

Exit mobile version