पहले भगवान को प्रणाम किया फिर ताबड़तोड़ फेंके बम, मन नहीं भरा तो फायरिंग भी कर दी


जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक बदमाश ने पहले तो मंदिर में भगवान को विधिवत प्रणाम किया फिर एक घर पर दनादन दो बम फेंके. इतने से मन नहीं भरा तो दो राउंड फायर भी कर दिया. इसके बाद आराम से फरार भी हो गया. वारदात जबलपुर के घमापुर इलाके में हुई. बमबारी और फायरिंग की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस बदमाश का नाम आनंद है और उसने दहशत फैलाने के लिए ही इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि उसने एक घर से गुंडा टैक्स और रंगदारी मांगी थी. जब घरवालों ने इससे इनकार किया तो उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया.पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

 
ये वारदात घमापुर थाना इलाके के भारत सेवक समाज स्कूल के पास की बताई जा रही है. आनंद ने मानसिंह ठाकुर के घर पर बमबारी और फायरिंग की थी . सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आनंद पहले गली से आता है फिर मंदिर में भगवान को प्रणाम करने के बाद गोल घूमकर पूजा भी करता है. फुटेज में दिख रहा है कि उसने सफेद गमछा कंधे पर लटकाया हुआ है और सिर पर भी सफेद टोपी पहन रखी है.पुलिस ने सीसीटीवी से आनंद ठाकुर नाम के इस बदमाश को चिन्हित भी कर लिया है.बताया जा रहा है कि आनंद पर इलाके के लोगों से रंगदारी वसूलने और छोटे दुकानदारों को परेशान करने के कई आरोप पहले से ही दर्ज है. दूसरी तरफ पीड़ित परिवार ने आनंद के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करा दिया है. 

Exit mobile version