रायपुर। पीसीसी डेलीगेट्स की पहली बैठक कुछ देर बाद राजीव भवन में होगी। PRO हुसैन दलवाई डेलीगेट्स की बैठक लेंगे। CM भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी PL पुनिया, PCC चीफ मोहन मरकाम भी मौजूद रहेंगे। 307 पीसीसी प्रतिनिधि संगठन चुनाव से संबंधित फैसला लेंगे। आलाकमान को पीसीसी अध्यक्ष चयन का अधिकार सौंपा जाएगा। एक लाइन का प्रस्ताव पारित होगा. AICC प्रतिनिधि और PCCअध्यक्ष चयन का अधिकार आलाकमान के पास है।
पीसीसी डेलीगेट्स की पहली बैठक कुछ देर में, PRO हुसैन दलवाई डेलीगेट्स की लेंगे बैठक
