अहमदाबाद। अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद भारत में पहली बार विमान हादसों की जांच को लेकर अंतरराष्ट्रीय बैठक आयोजित होने जा रही है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत कार्यरत विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) इस बैठक का आयोजन 28 से 31 अक्टूबर के बीच करेगा। यह बैठक एशिया पैसिफिक एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ग्रुप (APAC-AIG) के सहयोग से होगी, जिसमें विभिन्न देशों के 90 प्रतिनिधि और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के अधिकारी भाग लेंगे। उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू करेंगे।
इस सम्मेलन और कार्यशाला में विमान दुर्घटनाओं की जांच प्रक्रिया, डेटा विश्लेषण, सुरक्षा मानक और अंतरराष्ट्रीय सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा होगी। मंत्रालय का कहना है कि ऐसे आयोजनों से विमानन सुरक्षा में सुधार और वैश्विक सहयोग बढ़ाने में मदद मिलती है।
यह बैठक अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे की पृष्ठभूमि में और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। उस हादसे में 241 यात्रियों के अलावा जिस भवन पर विमान गिरा था, वहां 19 नागरिकों की मौत हुई थी। इस कारण यह बैठक न केवल तकनीकी ज्ञान साझा करने का मंच बनेगी, बल्कि क्षेत्रीय स्तर पर दुर्घटनाओं की रोकथाम और जांच प्रणाली को मजबूत करने का अवसर भी प्रदान करेगी।
बैठक में अंतरराष्ट्रीय नागर विमान संगठन (ICAO) के दिशानिर्देशों, ब्लैक बॉक्स विश्लेषण, मानवीय त्रुटि की जांच और तकनीकी खामियों की पहचान जैसे मुद्दों पर फोकस रहेगा। भारत द्वारा पहली बार इस सम्मेलन की मेजबानी यह दर्शाती है कि देश वैश्विक विमानन सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और इस दिशा में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
