बोरवेल के गड्ढे से निकलने लगी आग, गीला बोरा भी जलकर हुआ खाक, सहमें ग्रामीण

सूरजपुर। जिले के ग्राम पंचायत धरमपुर-चिकनी में एक अजीब घटना सामने आई है, जहां रविवार को एक बोरवेल लगाने के दौरान बोर से आग की लपटें निकलने लगीं। यह घटना तब घटी जब बोरवेल का काम शनिवार को शुरू हुआ था और रविवार को पूरा हुआ। बोरवेल मशीन के काम खत्म होते ही कुछ देर बाद अचानक आग की लपटें उठने लगीं, जिससे ग्रामीण सहम गए।

ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए बोरवेल के पाइप पर एक गीला बोरा डाला, लेकिन आग की लपटों ने बोरे को भी जला दिया। इस घटना के पीछे बोरवेल में नेचुरल गैस के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है। इस घटना का वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो अब वायरल हो रहा है।

Exit mobile version