Fire: अब ये कैसी मुसीबत! मां बम्लेश्वरी पहाड़ी स्थित 12 दुकानों में लगी आग, जलकर खाक हुआ सामान, अब दुकानदारों के सामने गहराया रोजी-रोटी का संकट

राजनादगांव। (Fire) जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ी स्थित 12 दुकान जलकर खाक हो गई. जिसके बाद अब दुकानदारों के सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया है. लॉकडाउन की वजह से ऊपर मां बम्लेश्वरी मंदिर बंद है. लोगों की आवाजाही बिल्कुल नहीं है. ऐसे में आग कैसे लगने का कारण अज्ञात है.

(Fire) स्थानीय लोगों को मुताबिक आग लगने की वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. दुकानदारों का रोजी रोटी छिन गया है. (Fire) जिन दुकानदारों की दुकानें जलकर खाक हुई है. उन्हें अब प्रशासन से राहत की उम्मीद है.

गौरतलब है कि 4 साल पहले भी पहाड़ी पर स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में 70 दुकानें जलकर खाक हो गई थी.

Exit mobile version