गयानाथ@कोरबा। एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना से दर्री स्थित सीएसईबी वेस्ट पाॅवर प्लांट में कोयला सप्लाई के लिए बिछाए गए काॅन्वेयर बेल्ट में भीषण आग लग गई। आग कैसे और क्यों लगी इस बात का पता नहीं चल सका है। लेकिन आग शॉर्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है। इस घटना से प्रबंधन को लाखों का नुकसान हुआ है। रात करीब ढाई बजे के करीब यह हादसा हुआ। 3 घंटे की मश्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।
आग सीएसईबी कोरबा वेस्ट एमसीसी 10 कैन वेयर लाइन प्लांट 12 बी के कन्वेयर बेल्ट में लगी थी। अधिकारियों को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई वैसे ही मौके पर पहुंचे और तीन दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया।