नितिन@रायगढ़। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह ढिमरापुर स्थित मुरारी होटल में भीषण आग लग गई..आग की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची.. और दो से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया..इस आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. गनीमत ये रही कि जान माल की कोई हानि नहीं हुई है। इसके साथ ही तीनों दुकान आग की चपेट में आ गई. हालांकि होटल मालिक की ओर से आगजनी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.