कैलिफोर्निया में आग… विकराल रूप ने मचा दी है भारी तबाही

अमेरिका के लोग इस समय बड़ी परेशानी का सामना कर रहे हैं, कैलिफ़ोर्निया की आग लगातार रिहायशी इलाकों में फैलती जा रही है. इस आग से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. करीब 70 हजार लोगों को घर छोड़ना पड़ा है. इसके साथ ही 5 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं. कई प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं.

आग इतनी भीषण है कि इसे बुझाने के सारे इंतजाम फेल होते नजर आ रहे हैं. कैलिफोर्निया में लगी आग से 50 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है. इस आग पर फिलहाल किसी भी तरह का काबू नहीं पाया गया है. आइये जानते हैं क्यों भड़क रही ये आग?

कैलिफ़ोर्निया में कई जगहों पर आग लगी हुई है, ये आग सबसे पहले पैलिसेड्स में लगी. जिसके बाद इस पर काबू नहीं पाया जा सका कैलिफ़ोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ़ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन की माने तो लॉस एंजिल्स में पैलिसेड्स फायर की खबर मंगलवार को सुबह 10:30 बजे मिली थी. यह देखते ही देखते साथ 16,000 एकड़ से अधिक में फैल गई है.

Exit mobile version