Fire: अस्पताल में लगी आग, धूं-धूं कर जला कीमती सामान, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

नई दिल्ली। (Fire) दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में सोमवार को आग लगने से कई कीमती सामान जलकर खाक हो गए।

घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक यह घटना प्रथम तल पर आपातकालीन वार्ड के सेमिनार रूम में हुई। आग लगने से आपातकालीन बिजली बैकअप के लिए लगी बैट्री चार्जिंग से संबंधित इक्यूपमेंट समेत कई सामान जल गए।

Suicide: शराब दुकान के सुपरवाइजर ने की खुदकुशी, पहले ली सेल्फी, फिर पहचान के लोगों को भेजा…..जब तक पहुंचे लोग…

(Fire) दिल्ली फायर सर्विस को आग लगने की इस घटना की सूचना रात 12:20 बजे मिली। सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी गईं। (Fire) दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस प्रकार एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है

Exit mobile version