आईएएस अधिकारी सुधाकर खलखो के बंगले में लगी आग… टाटा नेक्सन ईवी कार में चार्जिग के दौरान ब्लास्ट

रायपुर। राजधानी के ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी आईएएस अधिकारी सुधाकर खलखो के बंगले में आग लग गई। टाटा नेक्सन ईवी कार में चार्जिंग के दौरान हुए ब्लास्ट के दौरान आग लगी। 1 इनोवा,1 ईवी कार समेत 2 चारपहिया और घर में लगा एसी जलकर ख़ाक हो गया। परिवार कार चार्जिंग लगाकर बाजार गया था। दमकल की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया। गंज थाना इलाके का मामला है।

Exit mobile version