मेकाहारा अस्पताल में आधी रात लगी आग, दमकल कर्मियों ने मशक्कत करके पाया काबू

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, मेकाहारा (डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय) में शनिवार देर रात आग लग गई। आग अस्पताल की पहली मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 152 में बनी क्लिनिकल पैथोलॉजी विभाग में लगी, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, पैथोलॉजी विभाग में रखे कई जरूरी उपकरण और दस्तावेजों को नुकसान पहुंचा है।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल अधीक्षक, वरिष्ठ डॉक्टर और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। आपको बता दे, कि मेकाहारा में आग लगने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एक बार अस्पताल में आग लग चुकी है। पूर्व में आग लगने के बाद फायर ऑडिट कराने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया गया था।

Exit mobile version