एक फुटवेयर शॉप में आग लगने से दंपती समेत 2 बच्चे झुलस गए। घटना में महिला 70 प्रतिशत तक जल गई है। हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर किया गया है। जबकि बाकी घायलों को खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। घटना मध्यप्रदेश जिले के खरगोन का है।
खरगोन जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर ऊन थाना क्षेत्र के केली में शनिवार को सुबह 9 बजे फुटवियर की दुकान में दीपक लगाने के बाद अचानक पूरे दुकान में आग लग गई। आग की चपेट में आने से दुकान में मौजूद कन्हैया (35), पत्नी पुष्पाबाई (30), बेटा रुद्रांश (5) और बेटी वेदांशी (3) झुलस गए हैं। पुष्पा बाई 70 प्रतिशत तक जल गई। हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर किया गया है। जबकि बाकी घायलों को खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। जहां सभी का इलाज जारी है।