रायपुर। राजधानी के CRPF हवलदार के घर में आग लगने से 13 साल की बच्ची की मौत हो गई। यह आग रायपुर के कचना हाउसिंग बोर्ड के ब्लॉक नंबर 11 में लगी है। जिस समय घर में आग लगी CRPF हवलदार ड्यूटी में थे। घर में 2 भाई बहन के अलावा मां थी। जिस समय आग लगी सभी सोए हुए थे। तभी आग अचानक भड़क उठी, उसकी चपेट में आकर बच्ची की मौत हो गई। सूचना पर खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CRPF हवलदार के घर लगी आग, 13 साल की बच्ची ने तोड़ा दम, मौके पर पहुंची पुलिस
