होटल में धधकी आग, दो गाड़ियां राख; पहाड़ हुआ धुंआ-धुंआ

मसूरी

एक होटल में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में दो गाड़ियां भी आ गईं. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन की दमकल की कई गाड़ियां पहुंचींं और आग बुझाने में जुट गईं. मामला उत्तराखंड के मसूरी की है.

जानकारी के मुताबिक, पिछले कई दिनों से होटल खाली पड़ा था. होटल में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा था. इस वजह से होटल पूरी तरह से खाली था. होटल के अंदर किसी भी गेस्ट की बुकिंग नहीं ली गई थी. घटनास्थल पर मौजूद दमकलकर्मियों ने बताया कि होटल के अंदर स्टॉफ मौजूद थे, जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है. आग लगने की घटना रविवार सुबह की है.

Exit mobile version