ASI के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

कोरबा।    (ASI)  एसईसीएल के दीपका माइंस में चोरों पर अंधाधुध गोली चलाने वाले सब इंस्पेक्टर पर पुलिस ने हत्या का प्रयास करने का अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि

गोली चलाने वाले सीआईएसएफ के जवान ने इस पूरे गोलीकांड के मामले में न केवल पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, बल्कि इंटेंशनली उसने बिना किसी वार्निग के चोरो की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी।

(ASI)  सीआईएसएफ के वाहन चालक के बयान और दूसरे सबूतो के आधार पर एएसआई उदय कुमार के खिलाफ धारा 370 के तहत FIR दर्ज कर लिया गया है।

गौरतलब है कि (ASI)   19 फरवरी की रात कैंपर जीप में डीजल चोरी करने घूस रहे चोरों का सामना सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी से हो गया था।

 इसके बाद चोर भागने लगे और इसी दौरान पेट्रोलिंग जीप में सवार एएसाई उदय कुमार ने अपने पिस्तौल से अंधाधुंध चोरों पर 6 राउंड फायर कर दिया था।

इस पूरे गोलीकांड में डीजल चोर सालिक राम गोढ़ को गोली लगी थी। जिसे घटना के बाद उसके साथियों ने बिलासपुर अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया था।

Exit mobile version