पूर्व मंत्री कवासी लखमा पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत 5 विधायक और 38 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज…

रायपुर। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। ईडी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत 5 विधायक और 38 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। परिवहन घोटाला शराब घोटाला और कोयला घोटाला में धारा 420 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। सौम्या चौरसिया रानू साहू समीर बिश्नोई समेत कई लोगों पर का नाम लिस्ट में शामिल था।

मिली जानकारी के मुताबिक कोयला घोटाले में जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर विश्वनोई, सौम्‍या चौरसिया, सुनील अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी, विनोद तिवारी, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, शिशुपाल सोरी, बृहस्पत सिंह, विवेक ढाढ, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक यूडी मिंज, पूर्व विधायक गुलाब कमरो, कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी विजय भाटिया, चंद्रदेव राय समेत 71 आरोपियों का नाम शामिल है।

वहीं शराब घोटाले में अनवर ढेबर, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा, एक दर्जन से अधिक आबकारी अधिकारियों का नाम शामिल है।

Exit mobile version