भोपाल। मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह के खिलाफ इंदौर में केस दर्ज हो गया है. ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ का मजाक उड़ाने वाली भ्रामक पैरोडी के जरिए मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधने के आरोप में यह मामला दर्ज किया है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मानहानि करने के आरोप में मितेंद्र दर्शन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया.
BJP के विधिक प्रकोष्ठ के नगर इकाई संयोजक निमेश पाठक की शिकायत पर मितेंद्र सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई. दंडोतिया ने बताया कि विस्तृत जांच चल रही है और आगे कानूनी कदम उठाए जाएंगे.