दिल्ली। मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ इंदौर के मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। ये कार्रवाई बुधवार रात हाईकोर्ट के आदेश पर की गई। मंत्री विजय शाह ने सेना की अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने उन्हें आतंकवादियों की बहन बताया था। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ।
हाईकोर्ट ने इस मामले में खुद संज्ञान लेते हुए कहा कि विजय शाह का बयान देश की एकता और भाईचारे को खतरे में डालता है। कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को आदेश दिया कि वे तुरंत एफआईआर दर्ज करें। कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर आदेश का पालन नहीं हुआ तो डीजीपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंत्री पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152, 196(1)(बी) और 197(1)(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये धाराएं देश की एकता को नुकसान पहुँचाने और समाज में नफरत फैलाने से जुड़ी हैं।
बयान के बाद मंत्री विजय शाह को माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा कि “मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी चाहता हूं। मेरी मंशा गलत नहीं थी, लेकिन भावनाओं में बहकर कुछ गलत शब्द निकल गए।” हालांकि उन्होंने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। भाजपा के अंदर भी इस पर चर्चा चल रही है। कांग्रेस ने मांग की है कि विजय शाह को मंत्री पद से हटाया जाए और पार्टी से भी निकाला जाए।