रायपुर। मानसून सत्र के दौरान महापौर एजाज ढेबर सहित कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी…जिसके बाद से सियासत लगातार जारी है. एफआईआर से नाराज महापौर कांग्रेस नेताओं के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे..और संतोष कुमार सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा…इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि..उनके खिलाफ हुए एफआईआर को शून्य किया जाए या 25 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी एफआईआर की जाएग… उन्होंने आगे कहा कि…ये टारगेट हैं…मैंने पुलिस को शुरूआत और बाद का वीडियो फुटेज दिखाया..जिसमें पुलिसवाले गला दबा कर मेरे से मारपीट कर रहे हैं…इसकी वजह से हड्डी टूट गई है..इसके बाद भी उल्टा मेरे ऊपर एफआईआर हुआ…उन्होंने इसे साजिश बताया है…वहीं एसपी ने मामले पर आश्वासन देते हुए जांच करने की बात कही है ।
महापौर एजाज ढेबर सहित कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर…एसपी से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन…जानिए उन्होंने क्या कहा
