नितिन@रायगढ़। अक्षय कुमार और राधिका मदान आज सुबह चार्टर्ड प्लेन से सीधे जिंदल एयरस्ट्रीप पर ही उतरें। वे सुबह साढ़े छह बजे ही रायगढ़ पहुंचे। यह बताया जा रहा है कि वह अगले कुछ दिन हर रोज सुबह शूटिंग के लिए आएंगे। उसके बाद वे वापस रायपुर की उड़ान भरेंगे। फिल्म के दृश्य मूल फिल्म की तरह ही एयरस्ट्रिप पर ही फिल्माए जाएंगे। संभव है कि कुछ सीन जेएसपीएल रोड पर भी शूट किए जाएं।
इस दौरान अभिनेता ने मीडिया से दूरी बनाई है। किसी भी तरह के इंटरव्यू देने से इंकार कर दिया। सुरक्षा अधिकारियों से पत्रकारों से विवाद की खबर भी है।